संविदा कर्मचारियों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से होगी लागू UPSRTC Contract Employees Salary Hike

By
On:
Follow Us

UPSRTC Contract Employees Salary Hike: नए साल से पहले यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) के संविदा चालकों और परिचालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है लंबे समय से मानदेय की बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों को राज्य सरकार ने तोहफा देने का फैसला किया है सरकार प्रति किलोमीटर मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी करने जा रही है जिससे हजारों कर्मचारियों की आमदनी बढ़ जाएगी।

प्रति किलोमीटर मानदेय में होगी बढ़ोतरी

सरकार ने फैसला किया है कि संविदा चालक और परिचालकों के मानदेय में 14 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाए एनसीआर और उपनगरीय बस सेवाओं में यह बढ़ोतरी 10 पैसा किलोमीटर की जाएगी पहले मानदेय 2.18 प्रति किलोमीटर था अब इसे बढ़ाकर नया मानदेय 2.28 प्रति किलोमीटर किया जा रहा है यह बढ़ोतरी नोएडा नगरी सेवा, ग्रामीण सेवा, एनसीआर डिपो और उप नगरीय बस सेवा में लागू की जाएगी।

1 जनवरी 2026 से लागू होगा नया मानदेय

परिवहन मंत्री दयाशंकर ने कहा है कि यह बड़ा हुआ मानदेय 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा जिसका भुगतान सीधे परिवहन निगम द्वारा किया जाना है नए साल में ही कर्मचारियों को बढ़ी हुई आय मिलने वाली है जिससे इन कर्मचारियों को यह राहत वाली खबर होने वाली है।

नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना की शर्तें

सरकार ने मानदेय के साथ प्रोत्साहन राशि की भी व्यवस्था की है इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई है जिसमें चालक के लिए कम से कम 2 साल की निरंतर सेवा होना आवश्यक है परिचालक के लिए कम से कम 4 साल की निरंतर सेवा के अलावा वित्तीय वर्ष में 228 दिन की ड्यूटी होना आवश्यक है तथा इसके अलावा कम से कम 66 हजार किलोमीटर की दूरी पूरी करना जरूरी है संबंधित वर्ष में कोई भी दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।

प्रोत्साहन और मानदेय में कितनी होगी कमाई?

जो कर्मचारी सभी शर्तों को पूरा कर लेंगे उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा इसमें चालक को मानदेय के रूप में 14,687 रुपए दिए जाएंगे इसके अलावा प्रोत्साहन में ₹4000 मिलेंगे इससे इनका कुल मानदेय ₹18,418  प्रतिमाह हो जाएगा

वरिष्ठता के आधार पर मिलेगा अतिरिक्त लाभ

वरिष्ठ संविदा कर्मचारियों को अतिरिक्त भुगतान भी दिया जाएगा 20 साल से अधिक सेवा करने वाले चालकों को लगभग ₹1,500 प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान मिलेगा इसके अलावा 10 साल से अधिक सेवा करने वाले चालकों को ₹750 प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा । 24 दिन या उससे अधिक ड्यूटी पर और 60,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने पर ₹4,000 का अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम

सरकार ने संविदा चालकों और परिचालकों के मानदेय में बढ़ोतरी की है अब नया मानदेय ₹2.28 प्रति किलोमीटर तय किया गया जिसके अनुसार चालकों को कुल ₹ 18,687 और परिचालकों को ₹18,418  मानदेय दिया जाएगा इन कर्मचारियों को वरिष्ठता के अनुसार भी अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा जिसमें 20 साल की सेवा पूरा होने पर ₹1,500 और 10 साल पूरे होने पर ₹700 तक दिए जाएंगे इसके अलावा सभी को ₹4,000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा । यह फैसला संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ा और सकारात्मक कदम है बढ़ती महंगाई के समय यह बढ़ोतरी उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेगी और साथ ही साथ मनोबल भी बढ़ेगा। 1 जनवरी से लागू होने वाला यह निर्णय हजारों संविदा चालकों और परि चालकों के लिए नए साल की खुशखबरी साबित होने वाला है।