CTET Latest Update: सीबीएसई का नया नोटिस, सीटेट को लेकर 3 बड़े अपडेट जानना जरूरी

By
On:
Follow Us

CTET Latest Update: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया अपडेट सामने आया है सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जाना है ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने CTET फरवरी 2026 के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए यह अपडेट बहुत ही खास होने वाला है इस बार CTET 2026 में आवेदन करने का रिकॉर्ड टूटा है जिसमें पिछली बार की तुलना में लगभग 5 लाख अधिक आवेदन किए जा चुके हैं ।

आवेदन फार्म में सुधार करने का मिलेगा अवसर

सीबीएसई ने सीटेट फरवरी 2026 के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा को जारी कर दिया है अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 23 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक अपने फार्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं अगर फॉर्म में आवेदन करते समय कोई भी गलती हो गई है तो इसका सुधार ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है जिसके लिए निर्धारित तिथि निश्चित की गई है इस तिथि के बाद आवेदन में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा फॉर्म भरते समय नाम, जन्मतिथि या कोई अन्य गलती भर गई है तो उसमें सुधार किया जा सकता है।

इस बार सीटेट में रिकॉर्ड आवेदन

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 के लिए इस बार बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किए गए जा चुके हैं सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के दौरान 25,30,436 अभ्यर्थियों द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है जो पिछली साल की अपेक्षा काफी अधिक है इस बार परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं इससे पहले 2024 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया था सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्राइमरी टीचर के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना आवश्यक है ऐसे में बड़ी संख्या में कार्यरत शिक्षकों द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन किया गया है जिसके कारण इस बार अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन की संख्या में पहले के मुकाबले अधिक बढ़ोतरी हुई है।

विशिष्ट BTC शिक्षक आवेदन के पात्र

सीटेट में आवेदन करने वाले प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के पूर्णांकों के प्राप्तांको की अड़चन को दूर किया जा चुका है बिना किसी बाधा के सीटेट में आवेदन के लिए पात्र माने गए हैं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देने के बाद पूरी स्थिति को साफ कर दिया गया है अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है और यह शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले कराया गया था ऐसे में इस प्रशिक्षण के अनुसार कार्यरत शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन से वंचित नहीं किया जा सकता।

CTET 2026 परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 फरवरी 2026 दिन रविवार को आयोजित कराई जाएगी परीक्षा 130 से अधिक परीक्षा केंद्र पर होनी है जो कि देशभर में बनाए जाने हैं परीक्षा केंद्रों और शिफ्ट से जुड़ी जानकारी एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जा सकेगी अभ्यर्थी को सीटेट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अपडेट के लिए समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है।

CTET 2026 शैक्षणिक योग्यता

सीटेट के अंतर्गत दो पेपरो का आयोजन कराया जाता है जिसमें पेपर एक में कक्षा 1 से 5 तक के लिए और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है दोनों के लिए एलिजिबिलिटी को अलग-अलग रखा गया है पेपर एक के लिए 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना आवश्यक है या इसमें एडमिशन ले चुके हो या फिर अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हो उसके अलावा पेपर दो में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए 2 साल की एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या B.Ed या इसके अलावा 4 साल की इंटीग्रेटेड बैचलर डिग्री होना जरूरी है सीटेट में बैठने के लिए कोई भी ऊपरी आयु सीमा को नहीं रखा गया है।